17.11.16
नोट बदलने आईं वृद्ध महिलाओं को बेहोश देख मनोज अलीगढ़ी ने भूखे-प्यासे लोगों को बांटे चाय-बिस्किट
अलीगढ़। 8 नवंबर से 1000 और 500 के नोट बंद होने के बाद से बैंकों में पुराने नोट जमा करने के लिये भीड़ उमड़ रही है। तमाम दावों और व्यवस्थाओं के बावजूद भीड़ नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है। सुबह से ही लोग आकर बैंकों के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं और देर शाम तक अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहते हैं। कुछ तो बिना नोट बदले ही वापस चले जाते हैं। मंगलवार को नगर निगम स्थित यूको बैंक के बाहर लगी भीड़ में दो वृद्ध महिलाऐं गश खाकर गिर पड़ीं, जिन्हें देखकर फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी ने उन्हें संभाला।
लोगों ने बताया कि ये दोनों वृद्ध महिलायें सुबह से खड़ी हैं, शायद खाने-पीने की कोई व्यवस्था न होने के चलते ये बेहोश हो गईं। जिसके बाद मनोज अलीगढ़ी ने अपनी टीम के साथ चाय-बिस्किट का इंतजाम कर लाइन में खड़े बुजुर्गों, महिलाओं, पुरूषों और युवाओं को चाय-बिस्किट बांटे। उनके इस कार्य की मौजूद सभी लोगों सहित बैंककर्मियों ने भी सराहना की। सहयोग करने वालों में विकास यादव, विनीत ठाकुर, रितिक वर्मा, उपेंद्र मिश्रा, जितेंद्र सिंह, संजय सिंघानिया आदि मौजूद रहे।
नगर निगम स्थित यूको बैंक के बाहर चाय-बिस्किट बांटते फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी व उनकी टीम।
Manoj Aligadi
Photo Journalist
Aligarh-202001
UP State
Mob 09319455999, 09639455999
No comments:
Post a Comment