6.11.16

रामेश्वरम् हिन्दी पत्रकारिता पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

झांसी। रामेश्वरम् संस्थान्, झाँसी के तत्वावधान मे तेरहवां रामेश्वरम् हिन्दी पत्रकारिता पुरस्कार हेतु पत्रकारों से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। उक्त पुरस्कार हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय, विशिष्ट, महत्वपूर्ण योगदान/लेखन के लिए दिया जाता है। इसके अन्तर्गत 11 हजार रुपये का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाता है। उक्त पुरस्कार 17, दिसम्बर 2016 को झाँसी मे आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया जायेगा।


उक्त पुरस्कार झॉसी के प्रतिष्ठित पत्रकार/समाजसेवी स्व0 रामेश्वर दयाल त्रिपाठी की पुण्य स्मृति में संस्थान द्वारा स्थापित किया गया है। संस्थान के अध्यक्ष डा.सुधांशु त्रिपाठी के अनुसार प्रविष्टियों का स्वरूप मानवीय संवेदना व सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक सरोकार से जुड़ा हुआ होना चाहिए। इस हेतु खोजपूर्ण, उद्देश्यपरक, मौलिक एवं तथ्यपरक रिपोर्टिगं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। प्रविष्टिदाता के लेखों/समाचारों का प्रकाशन किसी प्रतिष्ठित हिन्दी समाचार पत्र में 01 अक्टूबर, 2015 से 30 सितम्बर, 2016 तक की अवधि में होना चाहिए। प्रविष्टियाँ छह प्रतियों में संस्था के कार्यालय - रामेश्वरम् संस्थान, 50 परवारान, आर.डी.त्रिपाठी रोड, झाँसी- 284002 दिनॉक 25 नवम्बर, 2016 तक प्रेषित की जा सकती हैं।

2 comments:

  1. बहुत ही उम्दा .... बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति .... Thanks for sharing this!! :) :)

    ReplyDelete
  2. I am Shankar Sharma. Living In Calcutta.
    I had worked for Dainik Vishwamitra, Jansatta, Sanmarg and Prabhat Khabar as sub Editor and Reporter. I Had Spent about 40 Years in this Field. Since last 16 Years, I m Publishing my own Magazine and Newspaper SATSANG PATRIKA. I m sending you my Edited Newspaper by Courier.

    In Calcutta, There is no scope for Hindi Journalism. and I m very much eager to find a samman from other State.

    If You feel my Journalism is upto your Marks, please Call me for an Interview. or Call me on my Mobile 9883038006.

    Waiting for your Response.
    Shankar Sharma, Journalist
    SATSANG PATRIKA,
    4, Burtalla Street,
    Calcutta - 700 007.

    ReplyDelete