29.12.16

सुधीर चौधरी के पक्ष में नहीं खड़े हो रहे बड़े पत्रकार

जी न्यूज़ के मुख्य संपादक सुधीर चौधरी के खिलाफ वेस्ट बंगाल में एफआईआर दर्ज हुई है। यह एफआईआर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के कहने पर की गई ऐसी चर्चा है। गौरतलब है वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवम केजरीवाल की राजनीतिक ट्यूनिंग इन दिनों बेहतर है। जी न्यूज़ के मुख्य संपादक सुधीर चौधरी, केमरामैन, और रिपोर्टर पर एफआईआर होने के बाद लगता था मीडिया जगत का बड़ा हिस्सा इसकी खुली आलोचना करेगा,  किन्तु ऐसा होते हुए दिखाई नहीं देता।


कुछ चन्द संपादक को छोड़ दिया जाए तो देश के बड़े पत्रकार / संपादक / मीडिया जगत ने इसकी भर्सना तो दूर दो शब्द की आलोचना तक नहीं की है। एडिटर गिल्ड, प्रेस क्लब, महानगरो में कार्यरत श्रमिक पत्रकार संगठनों ने भी इसकी निंदा नहीं की है।  गौरतलब है की एनडीटीवी इंडिया को एक दिन के लिए प्रतिबंधित करने के सुचना एव प्रसारण मंत्रालय के फैसले की समूचे मीडिया जगत ने भर्सना की थी। तथा कुछ पत्रकारों ने तो इसे प्रेस की आज़ादी पर हमला करार दिया था। एनडीटीवी के पक्ष में  देश के नामचीन पत्रकार, संपादक, प्रेस क्लब, एडिटर गिल्ड, श्रम जीवी पत्रकार संघ आदि डटकर खड़े हुए थे । सुधीर चौधरी के साथ मीडिया जगत खड़े नहीं होने की वजह उनका खबरों के प्रति पक्षपाती रवैया, विश्वसनीयता का अभाव भी माना जा रहा है।

सुजीत ठमके
पुणे - 411002
sthamke35@gmail.com

No comments:

Post a Comment