29.12.16

जनवरी में लांच होगा पॉलिटिकल पोस्ट

खबरों की दुनिया में अब आगाज होने जा रहा है एसे राजनीतिक समाचार संकलन का जो पकडेगा मतदाता की नब्ज और रुबरु करायेगा मतदाता के रुख से , चुनावी राज्यों में चुनाव से सरकार तक का सफर..... किसकी बनेगी सरकार । राजनीतिक समाचार संकलन अब पॉलिटिकल पोस्ट में होगा  इस पोर्टल का कार्यालय इन्दिरापुरम गाजियाबाद में अंतिम चरण में है ।


इस वेब पोर्टल में भारतीय राजनीति की .खबरें और आलेख प्रकाशित किये जायेंगे । वेबपोर्टल पॉलिटिकल पोस्ट में दिल्ली समेत  यू पी , पंजाब, गोआ ,उत्तराखंड और मणिपुर में संवाददाताओं की नियुक्ति की जायेंगी ।

पॉलीटिकल पोस्ट में अनुभवी पॉलिटिकल रिपोर्टर्स के साथ साथ  रिपोर्टिंग के लिये युवा पत्रकारों को भी तरजीह दी जायेगी , साथ ही इन्टर्न भी एप्लाई कर सकते हैं । रिपोर्टिंग के लिये अपना आवेदन politikalpost@gmail.com पर कर सकते हैं ।

रंजीत कुमार
स्वतंत्र पत्रकार
8077957873

प्रेस रिलीज

No comments:

Post a Comment