24.12.16

ये है जिला ग़ाज़ीपुर

पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर के बारे में जानिए....

-एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा गांव- गहमर (गाजीपुर)।

-विश्व का सबसे बड़ा अफीम कारखाना - गाजीपुर ।

-गुप्त साम्राज्य काल का विजय स्तंभ व शिलालेख - भीतरी सैदपुर (गाजीपुर)


-स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय इतिहास में अगर किसी गांव का नाम आता है तो वह है- शेरपुर गांव (गाजीपुर)।

-किसान आंदोलन के जनक - स्वामी सहजानंद (देवां गांव गाजीपुर के थे)।

-धारावाहिक 'महाभारत' के पटकथा लेखक  डा. राही मासूम रजा- (गंगौली गांव गाजीपुर के थे)।

-महर्षि गौतम एवं च्यवन ऋषि ने गाजीपुर में ही शिक्षा ग्रहण की थी।

-रवीन्द्र नाथ टैगोर का प्रसिद्ध बंगला उपन्यास "नौका डूबी" गाजीपुर की सत्य घटना पर आधारित है।

-भारतीय थल सेना के इतिहास में किसी गांव के लिये विशेष भर्ती का आयोजन व एक गाँव के लिये कैन्टीन की व्यवस्था- (गहमर गाजीपुर)।

-भोजपुरी फिल्मों के पितामह स्व. नजीर हुसैन गाजीपुर के थे।

-डा. शिवपूजन राय (शेरपुर) के नेतृत्व मे १८ अगस्त १९४२ को ही क्रांतिकारियों ने मुहम्मदाबाद तहसील पर तिरंगा फहरा दिया था।

-राजा गाधि के पुत्र महर्षि विश्वामित्र एवं महर्षि जमदग्नि के पुत्र परशुराम गाजीपुर जनपद की ही विभूतियाँ हैं।

-परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद एवं महाबीर चक्र विजेता रामउग्रह पाण्डे गाजीपुर के थे।

-चीनी यात्री ह्वेन्सान्ग ने भी गाजीपुर के लोगों को (चिनचू-चीनी भाषा का शब्द) जिसका मतलब बहादुर होता है कहा था।

-विदेशों में सर्वप्रथम गाजीपुर का बना गुलाब का इत्र ही प्रयोग में लाया गया था।

-बलिया, गाजीपुर जनपद के १७ परगनों में से एक था जो १८८६ ई. में गाजीपुर से कटकर अलग जिला बना।

-भारत के 2009 लोकसभा चुनाव में किसी एक गाँव के सर्वाधिक मतदाताओं की संख्या गाजीपुर में है- गहमर गांव २४७३४।

-गाजीपुर को लहुरी काशी भी कहा जाता है।

-श्रवण कुण्ड जहां पर राजा दशरथ ने श्रवण कुमार पर बाण चलाया था गाजीपुर जिले में है- महाहर धाम के पास।

-२५ जनवरी २००० को सादात स्टेशन पर लिच्छवी एक्सप्रेस फूंक काण्ड जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर को किसी प्रकार बचाया गया।

-गाजीपुर वीरों की धरती है। यहाँ का इतिहास बयाँ करना किसी के बस की बात नहीं है।

प्रशान्त कुमार गिरि

No comments:

Post a Comment