लखनऊ से खबर है कि अभिषेक रस्तोगी ने आजतक से इस्तीफा दे दिया है. वे यूपी के रीजनल चैनल हिंदी खबर में लखनऊ में बतौर क्राइम हेड ज्वाइन कर चुके हैं. अभिषेक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. अभिषेक 14 साल से लखनऊ में पत्रकारिता कर रहे हैं.
2004 से 2007 तक लखनऊ के कई स्थानीय चैनलों में कार्यायत रहे. 2007 में लखनऊ में इन्होंने आजतक न्यूज़ चैनल ज्वाइन किया. वे बतौर जिला संवाददता कार्यरत रहे. 2016 में आजतक ने अभिषेक का प्रमोशन करते हुए आजतक की वेबसाइट aajtak.com में उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी. वे पिछले 1 साल से आजतक की वेबसाइट में कार्यरत रहे. आजतक की वेबसाइट में काम करने के दौरान अभिषेक ने राजनैतिक और क्राइम की खबरों पर काफी काम किया.
No comments:
Post a Comment