अलीगढ | डीएस कालेज प्रवेश प्रक्रिया में हुई धांधली का मामला कमिश्नर तक पहुँच गया है| कमिश्नर ने छात्र नेता जियाउर्रहमान की शिकायत पर एडीएम सिटी को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं| छात्र नेता जियाउर्रहमान ने शुक्रवार को कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा से मिलकर कालेज में व्याप्त धांधली और भ्रष्टाचार की शिकायत की| छात्र नेता ने प्राचार्या की शिकायत करते हुए प्रवेश प्रक्रिया को अवैध वसूली का जरिया बनाने का आरोप लगाया|
शिकायत में एमए भूगोल में अवैध रूप से रूपये लेकर 3 एडमिशन ज्यादा करने, मेरिट से बाहर के छात्रों के प्रवेश करने और आरक्षण कोटे में अपने चहेतों के मनमानी से प्रवेश करने को आधार बनाया गया है| छात्र नेता ने सबूत के तौर पर मेरिट लिस्ट और प्रवेश सूची कमिश्नर को सौंपी है| साथी ही शिकायत में एमएससी, बीएससी, एलएलबी, बीएएलएलबी के प्रवेशों की भी जाँच करने की मांग की है| कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम सिटी को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं| छात्र नेता जियाउर्रहमान ने कहा है कि प्राचार्या ने ने कालेज प्रवेश प्रक्रिया को अवैध वसूली का जरिया बना लिया है| छात्रों के हितों पर प्राचार्या डाका डाल रही हैं| उन्होंने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया में भ्रष्टाचार हुआ है, किसी भी कीमत पर धांधली करने वालों को जेल भिजवा कर रहेंगे| वहीं दूसरी ओर छात्र नेता के विधिक सेवा प्राधिकरण में दायर किये गए वाद पर कालेज प्रशसन ने 21 फरवरी की तिथि पक्ष रखने के लिए ली है| छात्र नेता द्वारा प्रवेश प्रक्रिया में हुई धांधली उजागर करने से कालेज में हडकंप मचा हुआ है|
No comments:
Post a Comment