23.2.17

स्ट्रिंगरों का आधा कमीशन हड़प गया हिन्दुस्तान मुरादाबाद का जीएम, बगावत हुई

हिन्दुस्तान मुरादाबाद के जीएम गौरव बिसारिया ने विधानसभा चुनावों के
दौरान कड़ी मेहनत से विज्ञापन इकट्ठा करने वाले स्ट्रिंगरों के हिस्से का
आधा कमीशन हड़प लिया है। स्ट्रिंगरों को इसकी जानकारी तब हुई, जब
मुरादाबाद मुख्यालय में वह अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई का हिस्सा लेने
पहुंचे। वहां पर जीएम ने सभी स्ट्रिंगरों को कमीशन का आधा हिस्सा देने का
फरमान सुना दिया।
इस पर स्ट्रिंगर भड़क उठे और उन्होंने आधा कमीशन किसी भी
कीमत पर नहीं देने की बात कह दी। इस पर जीएम भड़क उठे और कहा कि अगर कमीशन
नहीं दिया तो कोई भी हिन्दुस्तान में नौकरी नहीं कर पाएगा। अगर कमीशन
नहीं देना है तो इस्तीफा दे जाओ। इस पर भड़के स्ट्रिंगर वहां से लौट आए और
किसी भी कीमत पर आधा कमीशन नहीं देने की बात कही। एक स्ट्रिंगर ने बताया
कि विधानसभा चुनाव से पहले संपादक सूर्यकांत द्विवेदी और जीएम गौरव
बिसारिया ने सभी स्ट्रिंगरों को बुलाकर विज्ञापन लाने पर 15 प्रतिशत
कमीशन देने की बात कही। इस पर मुरादाबाद यूनिट के करीब एक दर्जन
स्ट्रिंगरों ने अपनी मेहनत के दम पर हिन्दुस्तान को डेढ़ करोड़ रुपए से
ज्यादा का विज्ञापन इकट्ठा करके दिया। इस डेढ़ करोड़ रुपए विज्ञापन का
कमीशन करीब 22.5 लाख रुपए बैठता है। इसमें से हिन्दुस्तान का जीएम साढ़े
11 लाख रुपए मांग रहा है, जिसे वह किसी भी कीमत पर नहीं देंगे। हालांकि
कमीशन मांगने वाली इस मीटिंग में संपादक सूर्यकात द्विवेदी शामिल नहीं
थे। इसलिए स्ट्रिंगरों ने इसकी शिकायत स्थानीय संपादक सूर्यकांत, प्रधान
संपादक शशि शेखर और हिन्दुस्तान समूह की चेयरमैन शोभना भरतिया से भी की
है। स्ट्रिंगरों ने कहा है कि अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई का हिस्सा वह जीएम
को कतई नहीं देंगे। इसके लिए वह इस्तीफा भी देने को तैयार है।

aryan sharma 
youngleader1995@gmail.com

No comments:

Post a Comment