15.3.17
पत्रकार शिवनंदन शर्मा की पुस्तक 'गुरु मेरी पूजा' पुस्तक श्रीजी बाबा को समर्पित
मथुरा। पत्रकार शिवनंदन शर्मा की पुस्तक 'गुरु मेरी पूजा' पुस्तक का विमोचन मथुरा स्थित श्रीजी बाबा आश्रम में श्रीजीबाबा के कर कमलों से एक सादे समारोह में हुआ। श्रीजी बाबा के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में बाबा ने पुस्तक की सराहना करते हुए आषीष वचन कहे। इस अवसर पर कल्पतरू आश्रम के संत राजा बाबा ने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से बाबा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व श्रद्धालुओं को जानने का लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पुस्तक में बाबा के जीवन चरित्र पर सुंदर ढंग से प्रकाष डाला गया है। इस अवसर पर महंत राधाकांत गोस्वामी, बृजविभूति रमाकांत गोस्वामी एवं मधुसूदन गोस्वामी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर श्रीवल्लभ गोस्वामी, ओमप्रकाश मिश्रा, माताप्रसाद गुप्ता, अमित कुमार, दिनेश शर्मा, जीतराम शर्मा, जितेन्द्र गौड, चन्द्र प्रकाश शर्मा, गोविन्द भाई सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment