योगी सरकार के कामकाज पर नजर रखने, सरकार द्वारा किए वायदों को पूरा कराने और सरकार के लोकतंत्र विरोधी कार्यों का प्रतिकार करने के लिए जनमंच उत्तर प्रदेश के गठन करने का फैसला लिया गया है। इसमें उन सभी लोगों को शामिल होने के लिए आह्वान किया गया है जो प्रदेश की बेहतरी, लोकतंत्र व नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए काम करते है या काम करना चाहते हैं। जनमंच के गठन की पहल करते हुए अखिलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जनमंच के गठन में किसानों व नौजवानों की बड़ी भूमिका होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को किसी डर व दहशत में रहने की जरूरत नहीं है और वे अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का खुलकर प्रयोग करें। उत्तर प्रदेश का नागरिक समाज अन्याय का विरोध करने में सक्षम है। जनमंच गठन के संदर्भ में ज्यादा से ज्यादा लोगों से सुझाव मांगने के लिए upjanmanch.com वेबसाईट को लांच किया जा रहा है । यह बताएं कि जनमंच के गठन के लिए लखनऊ में कब बैठक बुलाई जाए और किन व्यक्तियों और संगठनों को आमंत्रित किया जाए। संगठन के चरित्र और स्वरूप पर भी अपना मत भेजें। बैठक में खुद आएं और जिन साथियों को ला सकें साथ लेकर आएं।
No comments:
Post a Comment