26.4.17

अमर उजाला का कारनामा


फैजाबाद में अमर उजाला के रिपोर्टरों और फोटोग्राफरों ने चंद्रशेखर जयंती पर मुख्य माई सिटी पेज पर चंद्रशेखर जी के स्थान पर शहीद भगत सिंह की फोटो छाप कर आम पाठकों को ठगने का काम किया है। इस मिस्टेक पर न तो लखनऊ के सम्पादक का ध्यान जा रहा है न ही फैजाबाद के ब्यूरो चीफ का ही ध्यान है। इससे पूर्व भी एक घटना हो चुकी है जिसमें पुरानी फोटो छापी गई थी उसमें बलि का बकरा फोटोग्राफर को बनाया गया था।
फिलहाल इस नई घटना में अभी तक किसी के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई है। कई पाठकों ने इस मामले को लेकर सम्पादक और सहायक सम्पादक तक को सूचना दिया है। इसी तरह अमर उजाला में खोजी पत्रकारिता के नाम पर केवल प्रेस नोट को ही बढा चढ़ा कर खबरों के रूप में छापने का काम किया जा रहा है। माई सिटी फ्रंट पेज की कटिंग भी लगाई जा रही है जो 17 अप्रैल 2017 को छपी है।

केके मिश्र
फैजाबाद
mishra007kk@gmail.com

No comments:

Post a Comment