25.5.17

विनोद कापड़ी आ गए औकात में


बात बात में रिपोर्ट लिखाने और जेल भिजवाने की धमकी देने वाले विनोद कापड़ी और उनसे आधी उम्र की उनकी दूसरी पत्नी साक्षी जोशी को अपनी औकात अच्च्छी तरह से पता चल गई. ये बेचारे कुछ नहीं कर पा रहे हैं. ये प्रधानमंत्री से गुहार लगा रहे हैं, ''हे पीएम जी देख लो, तुम्हारे आदमी हमको कितना गंदा गंदा लिख के सबके सामने गरिया रहे हैं.''
विनोद कापड़ी को अब एफआईआर कराने और जेल भिजवाने का खयाल आ रहा है या नहीं, ये तो नहीं पता लेकिन इनकी गरीबों-कमजोरों को धमकाने-सताने वाली घटिया मानसिकता का उचित जवाब इन्हें मिल गया है. आप लोग भी पढ़िए, कैसी कैसी गालियां कापड़ी को पड़ रही है और ये बेचारा केवल गुहार मनुहार कर पा रहा है. इसे अब कानून जेल पुलिस की याद नहीं आ रही क्योंकि सामने तो मोदी संरक्षित प्रचंड वाले भक्त हैं, इनसे पंगा लेगा तो ये सब मिलकर डंडा कर देगा... देखिए तो सही, डंडा तो सहिए में सब कर ही दिए हैं साहब.... कौन कहता है कि इस जनम के पापों का दंड इस जनम में नहीं मिलता... प्रकृति ने न्याय करना जारी रखा हुआ है... जब तक ये कापड़ी भड़ास वालों पर से झूठे मुकदमे नहीं उठाएगा और भड़ास वालों के सामने सपत्नीक गिड़गिड़ा कर माफी नहीं मांगेगा, प्रकृति इसे  अपने अंदाज में सबक सिखाती रहेगी... जैजै










No comments:

Post a Comment