21.10.17

यूपी पीएससी में नए दौर का आगाज़

यूपी में  यूपी पीएससी की  तैयारी में लगे छात्रों  के लिए  दीवाली के पहले  यूपी पीएससी से एक  अहम खबर आई है |  यूपी पीएससी ने अपने यहाँ इम्तेहान के पैटर्न में एक बड़ा बदलाव किया है | यूपी पी एस सी में  भ्रष्टाचार की बुनियाद  कहे जाने वाले इस परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव करते हुए इम्तिहान  में इन्टरव्यू के अंक पहले से आधे कर दिए है ताकि इन्टरव्यू के जरिये पीसीएस  परीक्षा की नियुक्ति में भ्रष्टाचार के  खेल पर अंकुश लगाया जा सके | आयोग ने एक और अहम् फैसला यह भी लिया है की अब पीसीएस की मुख्य परीक्षा में केवल एक ऑप्शनल सब्जेक्ट होगा और सामान्य अध्ययन यानी जी एस में दो की चार पेपर्स होंगे | अगले साल से इम्तिहान का यह नया  पैटर्न लागू होगा | इस बदलाव को लेकर यूपी पीएससी की  तैयारी में लगे तलबा को दीपावली के पहले योगी हुकूमत ने एक बड़ा तोहफा दिया है |

कभी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के बाद सबसे साख वाली एग्जाम कराने वाली  यूपी पीएससी में यूपी की पिछली अखिलेश सरकार के समय  लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश में धांधली और भ्रष्टाचार के इतने आरोप लगे की इसे देश के सबसे भ्रष्ट कमीशन का तमगा दिया जाने लगा | कमीशन पर लगे इन इल्जामो के बाद अब  यूपी पीएससी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपना इम्तिहान का पैटर्न बदल दिया है | लोकसेवा आयोग ने इस भ्रष्टाचार की जड़ कहे जाने वाले इस परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव करते हुए परीक्षा में इन्टरव्यू के अंक पहले से आधे कर दिए है ताकि इन्टरव्यू के जरिये पीसीएस  परीक्षा की नियुक्ति में भ्रष्टाचार के  खेल पर अंकुश लगाया जा सके | आयोग ने एक और अहम् फैसला यह भी लिया है की अब पीसीएस की मुख्य परीक्षा में केवल एक ऑप्शनल सब्जेक्ट होगा और सामान्य अध्ययन यानी जी एस में दो की चार पेपर्स होंगे |

गौरतलब है की यूपी में  समाजवादी पार्टी की  अखिलेश यादव की हुकूमत आने के बाद  यूपी पीएससी में करप्शन के कई संगीन इल्जाम लगे  हालात इतने बदतर हो गए की यूपी पीएससी  के उस वक्त   के चेयर मैंन अनिल यादव तक को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आयोग से बाहर का  रास्ता दिखा  दिया | लाखो प्रतियोगी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया | कई महीने तक पढने लिखने वाले प्रतियोगी छात्र सडको पर उतर कर इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन करते रहे  | सरकार बदलने के साथ ही प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार ने सबसे पहले आयोग की भर्तियो की सीबीआई जांच के आदेश जारी किये और अब आयोग ने खुद आगे बढकर आयोग में भ्रष्टाचार की बुनियाद को ही बदलने का फैसला किया है | आयोग के इस फैसले को लेकर प्रतियोगी छात्रों के बीच उम्मीद की एक नयी लहर दौड़ गई है |

रिपोर्ट...पवनदेव, इलाहाबाद।

No comments:

Post a Comment