विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को आरटीआई में दी गयी सूचना के अनुसार मंत्रालय अपनी मंत्री सुषमा स्वराज के ट्विटर हैंडल को आधिकारिक रूप से स्वीकार करता है. नूतन को दी गयी जानकारी में अपर सचिव (लोक राजनय) कपिल शर्मा ने बताया कि मंत्रालय के दो आधिकारिक ट्विटर हैंडल हैं- @MEAIndia तथा @indiandiplomacy.
उन्होंने बताया कि ये ट्विटर हैंडल मंत्रालय द्वारा अपने कार्यों तथा गतिविधियों को बेहतर तरीके से करने के लिए विदेश प्रचार तथा लोक राजनय (एक्सपीडी) प्रभाग द्वारा बनाए गए थे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मंत्रालय द्वारा इन ट्विटर हैंडल को कोई आधिकारिक मान्यता नहीं दी गयी है क्योंकि ये सम्बंधित अफसरों द्वारा अपने सरकारी काम में सूचना के प्रसारण तथा सोशल मीडिया पर लोगों के साथ संपर्क में आने के लिए तैयार किये गए थे. उन्होंने बताया कि सुश्री स्वराज का आधिकारिक ट्विटर हैंडल @SushmaSwaraj है.
RTI: MEA recognizes Sushma twitter handle, has 02 more
The RTI information provided by the Ministry of External Affairs (MEA) to activist Dr Nutan Thakur reveals that the Ministry officially recognizes the twitter handle of its Minister Sushma Swaraj. In his reply to Nutan, Under Secretary (Public Diplomacy) Kapil Sharma said that there are two official twitter handles of the Ministry- @MEAIndia and @indiandiplomacy.
He said these twitter accounts were created by the External Publicity & Public Diplomacy [XPD] Division after the need of the Ministry to be on twitter for discharging its activities and functions more effectively. But he also said that there is no official order to grant official status to these twitter handles because they were created by concerned government officials, as part of their official duties, for dissemination of information and engaging with audience of social media platforms. He also said that the official twitter handle of Ms Swaraj is @SushmaSwaraj.
No comments:
Post a Comment