18.1.18

हार्ट अटैक से युवा पत्रकार का निधन

कौशाम्बी से खबर है कि अर्श न्यूज़ नेटवर्क के सह सम्पाद्क युवा पत्रकार एहसान काज़मी का हार्ट अटैक से निधन हो गया. उन्हें देर रात आया था हार्ट अटैक. घर पर वे अकेले ही थे जिसके कारण उन्हें कोई तत्काल चिकित्सकीय मदद नहीं मिली। एहसान काजमी के निधन से पत्रकारों में शोक की लहर है. काजमी सैनी कोतवाली के औरेनी गाँव के रहने वाले थे।

No comments:

Post a Comment