23.1.18
उन्नाव के पत्रकार राजेश वाजपेयी की जिम्मेदारी बढ़ी
उन्नाव के वरिष्ठ पत्रकार राजेश वाजपेयी को समाचार प्लस चैनल प्रबंधन ने कानपुर हेड की भी जिम्मेदारी दे दी है. इस तरह राजेश अब उन्नाव के साथ-साथ कानपुर की भी जिम्मेदारी निभाएंगे. अभी तक कानपुर हेड अश्विनी निगम हुआ करते थे. राजेश वाजपेयी करीब नौ साल तक उन्नाव में सहारा समय चैनल और राष्ट्रीय सहारा अखबार के ब्यूरो चीफ रह चुके हैं. उसके बाद हिंदुस्तान अखबार कानपुर के स्टाफ रिपोर्टर रहे. पत्रकारिता की शुरुआत राजेश ने दैनिक जागरण कानपुर के साथ की थी. वे स्वतंत्र भारत और जनसंदेश टाइम्स के भी उन्नाव ब्यूरो चीफ रह चुके हैं. राजेश वाजपेयी ने अपने एफबी वॉल पर यह सूचना अपने मित्रों के साथ साझा की है- ''आदरणीय प्रवीन साहनी जी के आदेश से मैंने 11जनवरी से समाचार प्लस कानपुर हेड का संभाला कार्यभार.''
No comments:
Post a Comment