16.3.20

भास्कर ने पुलिस को ही गिरफ्तार करवा दिया!


 भास्कर में सोमवार को छपी खबर की कटिंग।

खबर राजस्थान के अजमेर से है,जहां सोमवार को जिले के केकड़ी कस्बे से अवैध बजरी से जुड़ी एक खबर दैनिक भास्कर में छपी है। भास्कर ने खबर में एक फोटो लगाया है,जिसमे केप्शन लिखा गया "इनको किया पुलिस ने गिरफ्तार" मगर मजे की बात यह है कि इस फोटो में आरोपियों का फोटो तो काट दिया गया और जिन पुलिसकर्मियों ने कार्यवाही को अंजाम दिया था,उनकी फोटो लगा दी गई।


जिसके बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वे पुलिसकर्मी आरोपी है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इस फोटो के छपने के बाद सोशियल मीडिया पर भास्कर की जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है। जिले में भास्कर का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। भास्कर कोई छोटा-मोटा अखबार नही वरन देश के प्रमुख बड़े अखबारों में एक है,मगर ऐसी गलतियां कहीं न कहीं हंसी का पात्र बन जाती है,अब इसमें गलती स्थानीय पत्रकार की रही हो या डेस्क की मगर मजाक तो अखबार का उड़ाया जा रहा है। भास्कर को चाहिए कि अपनी प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए ऐसी गलतियों से बचा जाए।



पूरी फ़ोटो

अजमेर के एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित

No comments:

Post a Comment