19.4.20

कोरोना महामारी ने झुठलाया शोले फिल्म का चर्चित संवाद


  
भारतीय फिल्म जगत की एक चर्चित फिल्म है शोले वैसे तो इस फिल्म मे अनेको संवाद भारतीय दर्शको मे चर्चित है जो गाहे बगाहे अब भी दोहराए जाते है फिल्म के विलेन गब्बरसिह का उक्त संवाद "जो डर गया समझो मर गया"  बहुत चर्चित हुआ एवं साहस दिखाने का परिचायक भी बन गया था इस बहुचर्चित संवाद को कोरोना माहमारी के दौरान  बदला हुआ यूँ कहे की झुठलाता सा पाया जा रहा है।

दुनिया के अनेको देशो मे फैली महामारी कोरोना के निदान का कोई चिकित्सकीय तरीका अब तक नही होने इस महामारी से सम्पुर्ण विश्व मे 17अप्रेल तक 21 लाख 93 हजार 558 लोग संक्रमित होने एंव 1 लाख 47 हजार लोगो की मौत हो जाने  अमेरिका जापान फ्रान्स ब्रिटेन इटली कोरोना वायरस से बहुत अधिक प्रभावित दिखाई दे रहे है चीन से शुरु हुआ कोरोना वायरस के कहर ने सारी दुनिया को चिंतित भयभित एवं निराश कर दिया है इसे 21 वी सदी  की सबसे बड़ी त्रासदी के रुप मे देखा जा रहा है।

भारत मे अब तक 13 हजार 521 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए  437 कालकलवित हो गए है अमेरिका मे 6 लाख 78 हजार 210 कोरोना संक्रमित पाए गए 34 हजार से अधिक लोग मौत के मुंह मे समा गए जापान मे संक्रमित 9 हजार 879 एवं 161 लोगो की मौत इजराइल मे 12 हजार 758 संक्रमित 142 की मौत इटली मे संक्रमित 1लाख 68 हजार मौत 22 हजार से अधिक फ्रान्स मे  संक्रमित 1 लाख 47 हजार मौत 17 हजार से अधिक दुनिया के बडे छोटे सभी देश कोरोना की चपेट मे है।

कोरोना वायरस के तेजी से फैलने से रोकने के 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की घोषणा की गई 23 मार्च से कुछ राज्यो के बाद 25 मार्च से पुरे भारत मे जनता कर्फ्यू लगाया गया दुनिया के कोरोना प्रभावित देशो मे स्विट्जरलैंड आस्ट्रिया पुर्तगाल मे भी लाकडाउन लगाया गया 22 फरवरी को इटली के वेनेटो और लोंबार्डी शहरो मे लाकडाउन की घोषणा की गई 10 मार्च को यहा टोटल लाकडाउन लगा दिया गया फ्रान्स जर्मनी मे भी लाकडाऊन की घोषणा की गई।

दुनिया के कोरोना प्रभावित देशो ने लाकडाउन  लगाए जाने के पीछे संक्रमण को रोकने कोरोना पाजेटीव पाए जाने वाले मरीजो के समुचित इलाज के लिये उक्त कदम उठाए है  जिससे नागरिक अपने घरो मे रहकर सोश्यल डिस्टेसीग का पालन करे यह उपाए कारगर भी शाबित हुए भारत मे कोरोना के फैलाव को रोकने मे लागडाउन और सोश्यल डिस्टेंसीग का फार्मूला बहुत अधिक कारगर भी साबित हुआ है।

बात शोले फिल्म के उस चर्चित संवाद की जिसमे फिल्म के खलनायक अमजद खाँन  द्वारा अपने तीनो साथियो को गोली मारने के बाद बहुचर्चित संवाद कहा जाता है  "जो डर गया समझो मर गया" कोरोना के कहर से जुझ रही दुनिया मे जब इससे बचने का सबसे बेहतर उपाए लाकडाउन ही तब घर मे सुरक्षित रहने को बेहतर उपाए माना जा रहा है उक्त संवाद अब कोरोना ने झुठला कर "जो डर गया समझो बच गया "कर दिया है सच भी यही है घर मे रहो सुरक्षित रहो लाकडाउन का पालन करो मास्क लगाओ बार बार  हाथ साफ कर सोश्यल डिस्टेंस का पालन मतलब डर कर ही बचा जा सकता बेवजह साहस न दिखाए डरे  और सुरक्षित रहे।

 नरेंद्र तिवारी
7,शंकरगली मोतीबाग सेंधवा जिला बड़वानी म प्र
मोबा-9425089251
लेख-नरेंद्र तिवारी सेंधवा मप्र
narendratiwari25163@gmail.com

No comments:

Post a Comment