17.10.20

दैनिक जागरण के पत्रकार की घटिया हरकत




महोदय ,

१५ अक्टूबर को बिहार विधानसभा के आसन्न चुनाव प्रचार सिलसिले में जमशेदपुर भाजपा  के पूर्व  अध्यक्ष  बिहार के रजौली क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे और इसी सिलसिले में स्थानीय पत्रकारों से भी उनकी मुलाकात हुयी।  दैनिक जागरण समाचार पत्र के रजौली संवाददाता पवन सिंह शराब के नशे में आकर उनके  के साथ बदतमीज़ी करने लगे और भद्दी भद्दी गलियां देने लगे।



बिना कारण बिना बात गाली देने से भाजपा पदाधिकारी  समेत सभी लोग वहां स्तब्ध रह गए। लेकिन भरपूर शराब पिए हुए संवाददाता पवन सिंह गलियां देना जारी रखे और बाद में लड़खड़ाते हुए चले गए।

भाजपा के कई कार्यकर्ता घटना स्थल  पर मौजूद थे  पर उन्होंने संयम से काम लिया। दैनिक जागरण के रिपोर्टर पवन सिंह की घटिया हरकत की काफी चर्चा रही। रिपोर्टर पवन के  बेहूदा व्यवहार पर सबने अफ़सोस जाहिर किया।

आप अपने स्तर से भी इस बात का तहकीकात कर सकते हैं।

वृषभ प्रसाद

vrisabhlal@rediffmail.com

1 comment:

  1. कोई साक्ष्य हो तो जरूर संग्लन करें
    ऐसे ही किसी के व्यक्तित्व पर कीचड़ न उछालें

    ReplyDelete