1. एक प्राइवेट कंपनी है, CSC E-Governance Services India Ltd.
2. कोई सरकारी योजना आवंटित करने के लिए बाकायदा टेंडर या बिडिंग प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है पर इस एकलौते कम्पनी को बिना टेंडर के ही धड़ाधड़ योजना आवंटन का कार्य दे दिया जाता है ।
3. पहले ये कम्पनी आधार कार्ड का काम करती थी पर पत्रकार रचना खैर के खुलासे से पता चला कि कम्पनी वाले लोगों का डेटा बेचते हैं ।
4. तमाम बवाल होने के बाद आधार कार्ड का काम तो बन्द किया गया पर कम्पनी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
उल्टा अब आधार डेटा बेचने वाली कम्पनी को फिर से आधार बनाने का काम दे दिया गया है ।
5. मात्र ₹500 में ही पूरे देश के आधार डेटा को लीक करने वाले कम्पनी पर ही मेहरबानी क्यो ??
Rishabh Singh
No comments:
Post a Comment