22.11.20

योगी राज में खबर चलाने के कारण टीवी पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज

फ़तेहपुर से सूचना है कि दो दलित बहनों का तालाब में शव मिलने के मामले की खबर प्रकाशित प्रसारित करने पर पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा हो गया है. एक पत्रकार भारत समाचार का है. नाम है महेश सिंह. दूसरा पत्रकार नेटवर्क18 का है जिसका नाम धारा यादव है. लड़की के परिजनों द्वारा रेप के बाद हत्या की आशंका जताए जाने पर दोनों पत्रकारों की तरफ से खबर का प्रकाशन किया गया. पुलिस का कहना है कि लड़कियां डूब कर मरी हैं.


दो दलित बहनों का तालाब में शव मिलने के मामले में एसपी पर आरोप लगा है कि उन्होंने सूर्यास्त के बाद शव दफना दिया. एसपी ने तुरंत अंतिम संस्कार न करने पर मुकदमा लिखकर जेल भेजने दी थी धमकी. एसपी प्रशांत वर्मा के दबाव में सूर्यास्त होने के बाद परिजनों ने देर शाम शवों को दफनाया गया. 

देखें एफआईआर-

Add caption

No comments:

Post a Comment