2.2.21

ऑफिस से घर जाते समय गुरुग्राम बस अड्डा पर अमर उजाला ब्यूरो चीफ की हुई पिटाई

25 जनवरी की शाम ऑफिस का कार्य खत्म करने के बाद जब गुरुग्राम अमर उजाला के ब्यूरो प्रभारी विनोद डबास अपने घर के लिए रवाना हुए तो, बस अड्डे कर पास कुछ लोगों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी। विनोद डबास रोज गुरुग्राम से दिल्ली घर के लिए बस से निकलते हैं। इस बारे में उन्होंने गुरुग्राम रीजनल हेड कमल शर्मा को जानकारी दी कि वह अब गुरुग्राम में आकर काम नहीं करेंगे क्योंकि कई लोग उनसे दुश्मनी निकाल रहे हैं।


यह बात उन्होंने सिर्फ कमल शर्मा को बताई जिसके बाद कमल शर्मा ने अमर उजाला गुरुग्राम के एक रिपोर्टर पंकज मिश्रा को इस बारे में जानकारी दी। जिसके बाद यह बात हवा की तरह पूरे गुरुग्राम मीडिया में फैल गई जब 4 दिन बाद गुरुग्राम अमर उजाला प्रभारी विनोद डबास को मालूम चला कि उनकी बेज्जती पूरी मीडिया में हो गई है तो उन्होंने कमल शर्मा से बात की और उन्हें मालूम चला की और तथ्यों के मुताबिक विनोद डबास ने अमर उजाला के सीनियर अधिकारियों को पंकज मिश्रा की शिकायत दे दी है।

उनका कहना है कि उन्होंने यह बात केवल एक व्यक्ति को बताई लेकिन जिस तरह से गुरुग्राम मीडिया में यह बात फैली है उससे उनका बहुत अपमान हुआ है। अब  सोचने वाली यह बात है कि अमर उजाला गुरुग्राम के इतने सीनियर रिपोर्टर ने आखिरकार ऐसा क्या कृत्य किया की गुरुग्राम जैसे शहर में उनकी पिटाई हुई। आज तक गुरुग्राम में इस तरह सीनियर रिपोर्टर के साथ पिटाई की घटना नहीं हुई। जबकि सिर्फ 2 साल से ही वह गुरुग्राम ऑफिस में कार्यरत हैं।

sanjay yadav
iamyadav.sanjay23@gmail.com

No comments:

Post a Comment