7.2.21

पत्रकारिता करने वाले हर एक छात्र को मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है...

पत्रकारिता करने वाले हर एक छात्र को मीडिया इडस्ट्री मेे कदम रखने से पहले उसे यह जाना बहुत जरूरी है कि वह किस न्यूज़ चैनल में अपने सपनों को लेकर पहला कदम रखने जा रहा है क्योंकि इस समय कोरोना महामारी ने हर इंडस्ट्री पर अपना प्रभाव छोड़ा है 

मिडिया इडस्ट्री में बहुत से मीडिया हाउस पर प्रभाव डाला है परंतु किसी भी न्यूज़ चैनल को किसी भी पत्रकारिता के छात्र के साथ उसके सपनों के साथ खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है (इंडिया न्यूज़ ) जो कि ओखला में स्थित है इस न्यूज़ चैनल के अंदर पत्रकारिता का हर छात्र इस उम्मीद से पहला कदम रखता है कि मैं कुछ सीख कर अथवा कुछ अच्छा अनुभव लेकर अपने जीवन में आगे बढ़ेगा परंतु इंटर्नशिप के नाम पर  पत्रकारिता के छात्रों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है

विद आउट पे इंटर्नशिप कराई जाती है 1 से 2 महीने तक

फिर बाद में उसे यह लालच दिया जाता है कि हम आपका भला चाहते हैं आप अच्छा काम करो क्या पता हम आपको अपनी कंपनी में परमानेंट करा दें

इसी उम्मीद में पत्रकारिता का छात्र 1 महीने तक और इंटर्नशिप करता है

फिर उसे यह कह दिया जाता है कि अभी वैकेंसी नहीं फिर वह छात्र निराश होकर वहां से चला जाता है

परंतु इन सभी चीजों के बीच जो सबसे अहम बात है वह यह है कि छात्रों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया गया  

यह घटना कोई नई नहीं है क्योंकि (इंडिया न्यूज़ )ने तो  यह अपना धंधा बना दिया है यह अपने ऑफिस में सबसे ज्यादा इंटर्न से काम कर आते है और जॉब के नाम पर सिर्फ उन्हें झूठा लालच दिया जाता है लॉकडाउन  के बाद इस तरह की घटना कम से कम 50 पत्रकारिता के छात्रों के साथ हो चुकी है

अगर उन्हें काम नहीं देना तो कम से कम उनके जीवन के साथ खिलवाड़ तो मत करो और सभी पत्रकारिता में आने वाले नए युवा पीढ़ी से भी रिक्वेस्ट है जहां पर भी आप इंटर्नशिप के लिए जाएं कृपया करके फ्री में वहां पर काम ना करें महंगाई का जमाना है कम से कम अपने आने जाने का कन्वस तो ले उनसे!

पोपट बालक
delhin10@gmail.com

No comments:

Post a Comment