22.3.21

महोबा में पत्रकारों का विवाद

नवजीत सिंह-

महोबा जिला अस्पताल में दो पत्रकारों के विवाद की सूचना पर मामला शांत कराने पहुंचे संयुक्त मीडिया क्लब के बुंदेलखंड प्रभारी पर ही कथित पत्रकार इस्राइल कुरैशी हमलावर हो गया। मौके पर कई पत्रकारों ने एक दूसरे को शांत कराया जिसके बाद मामला कोतवाली पहुंच गया।


कोतवाली में इस्राइल कुरेशी द्वारा इऱफान पठान को खुलेआम गोली मारने की धमकी देने पर संयुक्त मीडिया क्लब के जिला अध्यक्ष भगवानदीन यादव द्वारा लिखित शिकायती पत्र शहर कोतवाली में दिया गया।

देखते ही देखते कोतवाली में बड़ी संख्या में पत्रकार इकट्ठा हो गए। दोनों पक्षों की तहरीर के बाद मामला बढ़ता देख वरिष्ठ पत्रकारों ने दोनों ही पक्षों को एक साथ बैठाकर मामले को शांत कराया और राजीनामा कराया गया। यह दूसरा मामला है जब पत्रकारों के बीच अस्पताल में विवाद हुआ है। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ राजीनामा कर भविष्य में कभी भी विवाद न होने और पत्रकारिता हित मे काम करने की बात भी कहीं।

No comments:

Post a Comment