15.5.21

मैं पुलिस कमिश्नर नोएडा हूं, आप लोगों को इस महामारी में कोई दिक्कत हो तो मुझे बताइए!

यह शब्द जनपद गौतमबुद्धनगर के पुलिस आयुक्त श्री आलोक सिंह ने आज दिनांक 14 मई 2021 को ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण के समय जेवर के ग्राम रामपुर बांगर में कहे। उन्होंने वहां मौजूद बुजुर्गों की कुशलक्षेम जानी और बीते दिनों के हालात के बारे में तफ्सील से बातें की।


एक बुजुर्ग ने अपनी परेशानी के बारे में और सही समय पर इलाज न मिलने की कहानी बताई। बाकी गांव वाले एकाएक पुलिस कमिश्नर के सवाल से चौक गए कि ’’मैं पुलिस कमिश्नर नोएडा हूं।’’ गांव वालों को बड़ी हैरत हुई और उन्हें अच्छा भी लगा कि ’’इस आपदा की घड़ी में जनपद का सबसे बड़ा अधिकारी, उनके गांव में आकर उनकी कुशलक्षेम पूछ रहा है।’’

आज जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ पुलिस आयुक्त ने दनकौर व जेवर के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया, जिसमें ग्राम कानीगढी, बल्लभनगर उर्फ कर्रोल व रामपुर बांगर तथा दनकौर क्षेत्र के ग्राम उस्मानपुर व नवादा में ग्रामवासियों के बीच बैठकर, उनकी परेशानियों को साझा किया और यह भी आश्वस्त किया कि ’’अगर कभी भी किसी को कोई दिक्कत आए तो आप हमारे डीसीपी व अन्य अधिकारियों से फौरन संपर्क कर सकते हैं।’’ ग्रामीण भ्रमण से पहले पुलिस आयुक्त श्री आलोक सिंह ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह द्वारा तैयार कराए जा रहे जेवर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी दौरा किया और एक अशोक का वृक्ष लगाकर, पर्यावरण के प्रति एक संदेश में प्रस्तुत किया।

इतना ही नहीं उनसे जब जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए कुछ मदद किए जाने का आग्रह किया तो उन्होंने तपाक से हर संभव मदद किए जाने के प्रति आश्वस्त करते हुए पावर बैकअप के लिए अस्पताल को 62 केवीए का एक जनरेटर सेट भी 03 दिन में दिलवाए जाने के लिए संबंधित को फोन किया।’’


देखें संबंधित तस्वीरें-






जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह संग जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने जेवर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया दौरा
 
कोविड अस्पताल चलाए जाने हेतु अवशेष उपकरणों की आपूर्ति के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके से ही निर्देशित किया गया

ज्ञात रहे जेवर स्थित सामुदायिक केंद्र को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की पहल पर कोविड अस्पताल बनाए जाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है, जिसमें और गति लाने हेतु आज दिनांक 12 मई 2021 को जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने उपरोक्त स्थल का जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के साथ दौरा किया तथा उपस्थित मेडिकल से संबंधित स्टाफ के साथ बैठक करते हुए आपूर्ति की जाने वाली अवशेष दवाइयों व अन्य उपकरणों हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने पावर बैकअप के लिए जनरेटर सेट आदि अनेकों ऐसी वस्तुओं की चर्चा जिलाधिकारी के समक्ष बैठक में रखी, जिसके लिए जिलाधिकारी ने सीएसआर फंड से शीघ्र जरूरी चीजों की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने का वायदा किया।

तत्पश्चात कार्यालय नगर पंचायत जेवर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जेवर का निरीक्षण करते हुए टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा की गई, जिसमें दूरदराज से आए टीकाकरण कराने वाले लोगों से वार्ता भी प्रमुख रूप से शामिल रही

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि ’’कल ही संबंधित अस्पताल के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्टाफ की नियुक्ति से संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है और निश्चित ही जिलाधिकारी के दौरे के बाद सरकारी स्तर से होने वाली व्यवस्थाओं में तेजी आएगी और शीघ्र यह अस्पताल चालू हो पाएगा।’’






No comments:

Post a Comment