7.8.21

पिथौरागढ़ में जन सरोकारों से जुड़े पत्रकार एक तरफ और चाटुकार गोदी मीडिया के लोग एक तरफ हो चुके हैं

हुआ यूं कि पिछले दिनों  एक नेशनल यूनियन जन सरोकारों से जुड़े पत्रकारों ने खड़ी की। उसके बाद गोदी मीडिया की बात करते हुए इलेक्ट्रॉनिक चैनल और प्रिंट मीडिया के भी कुछ सफेदपोश पत्रकार तिलमिला गए और उन्होंने अपनी जिले के भीतर ही एक यूनियन खड़ी कर दी । स्थानीय भाजपा विधायक के खास लोग गोदी मीडिया के पत्रकारों को उनके यूनियन बनने पर बधाई देते हुए एक पार्टी उन्हें दी।

स्थानीय भाजपा के नेता के होटल में शानदार पार्टी हुई पार्टी में इन पत्रकारों ने जमकर शराब और मुर्गे नोचे और उसके बाद भाजपा विधायक के लोगों को चुनाव कैसे जीता जाता है इस बात की लंबी सूची दे दी। और जन सरोकारों से जुड़े पत्रकारों के बारे में अनाप-शनाप बातें कहने लगे। उसके बाद शराब के नशे में अपने आजू-बाजू दो बोतल दबाकर उल्टी करते हुए निकल गए।

कुछ दिनों बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ जोकि कोरोना के सामग्री पर जांच के दायरे में है उन्होंने एक पार्टी अपने घर पर गोदी मीडिया के पत्रकारों को दी इन पत्रकारों के साथ मीटिंग में तत्कालीन जिलाधिकारी और एडीएम भी मौजूद रहे अब पत्रकार सीएमओ के किचन में घुसकर खाना बनाने लगे उसके बाद शराब का दौर चला कुछ ही देर बाद पत्रकारों ने नशे में सीएमओ के घर की देहली में पेशाब कर दी सीएमओ की पत्नी से रहा नहीं गया कहने लगी कैसे बदतमीज लोगों को लाए हो यह सब देख कर डीएम वहां से निकलने में ही समझदारी समझे और अपने जूते ढूंढने लगे काफी ढूंढ खोज के बाद उनके जूते नहीं मिले जूते गायब हो चुके थे उसके बाद एडीएम साहब की चप्पल पहन कर डीएम साहब सीएमओ के घर से निकले।

गोदी मीडिया और चाटुकार पत्रकार यहीं नहीं रुके उनकी जो पिथौरागढ़ जिले के भीतर ही पत्रकार यूनियन बनी उसके पदाधिकारी ने होली के अवसर पर सभी पत्रकारों को फोन करके या कहा कि भाजपा जिला अध्यक्ष बहुत ही महंगी ब्रांड की शराब आप लोगों को देना चाहते हैं आपको जो ब्रांड पसंद हो मुझे बता दीजिए आपके ऑफिस में पहुंचाना है या उसे कहीं रखना है मैं इंतजाम कर दूंगा।

इस तरह के किस्से अब आप होने लगे हैं और आम जनता भी इस चर्चा में शामिल होकर पत्रकारों को गरियाने ने लग गई है।

यह बेहद अचंभित करने वाला कृत्य है जब पंचाचुली बेस कैंप जाने की इच्छा होती है तो यह पत्रकार जिला सूचना अधिकारी को पटाते हैं डीएम को पटाते हैं और उसके बाद सीएमओ और आबकारी के एक इंस्पेक्टर के साथ वहां रहने खाने और पीने की व्यवस्था करवाते हैं।
    
Sushil Khatri
sushilkhatri.pth@gmail.com

No comments:

Post a Comment