Sabal Singh Bhati-
sabalbhati@gmail.com
न्यूज़18 राजस्थान के हिस्ट्रीशीटर पत्रकार प्रेमदान ने बुजुर्ग शंकरदान का मकान हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाए, नगर पालिका ने पट्टा किया निरस्त, पुलिस नही कर रही कोई कार्रवाई
बाड़मेर। झणकली के 75 साल के बुजुर्ग शंकरदान ने बाड़मेर में ठेला मजदूरी कर पाई पाई जोड़ कर मकान बनाया था। वर्षा ऋतु में खेती करने के लिए अपने गांव झणकली गए तो पीछे न्यूज़ 18 राजस्थान के हिस्ट्रीशीटर पत्रकार प्रेमदान चारण ने कब्जा कर कूटरचित दस्तावेज बना कर नगर पालिका में नियमन के लिए आवेदन किया।
दैनिक नवज्योति में नगर पालिका में आपत्ति मांगे का विज्ञापन देखा तब गरीब बुजुर्ग को इसका पता चला तो तत्कालीन नगरपालिका अध्यक्ष उषा जैन के पास जाकर दस्तावेजों के साथ आपत्ति दर्ज करवाई तो नगर पालिका ने पट्टा खारिज कर दिया।
कूटरचित दस्तावेज बनवा कर मकान पर कब्जा करने का सदर पुलिस थाने में प्रेमदान पर मुकदमा भी दर्ज करवाया। लेकिन पत्रकार के दबाव में पुलिस ने कोई कार्रवाई नही कर रही है।
No comments:
Post a Comment