priyanshi singh-
मोदी के नाम पर पुनः सत्ता में आना चाहती भाजपा.... उत्तरप्रदेश जहां की गली गली अब आगामी विधानसभा चुनाव के रंग में रंगी हुई है और प्रदेश की सत्ताधारी सरकार का कहना ही क्या यह रोज एक नई रणनीति के साथ जनता को लुभाने के लिए एक नया दावं खेल देते हैं। वही आजकल इन्होंने जनता के मध्य मोदी मंत्र के जाप का आरम्भ कर दिया है और अब यह प्रदेश में मोदी ब्रांड के नाम से एक बार पुनः सत्ता में आने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि भगवा रंग की चुनर ओढे इस सरकार को ऐसा लगता है की मोदी इनके लिए तुरुप का इक्का है जिनका एक संबोधन जनता को अपने शाब्दिक मायाजाल में गाँस लेगा।
वहीं सरकार दावा कर रही है की वह इस बार का चुनाव अपनी सरकार के कार्यकाल में हुए विकास के दम पर लड़ेगी और जीतेगी भी । लेकिन हकीकत कुछ और ही इशारा कर रही है। क्योंकि उत्तरप्रदेश में हुए विकास की बुलेट ट्रेन अपनी राह से डगमगा चुकी है और प्रदेश का विकास पोस्टर में दिखाई दे रहा है। समझ नहीं आता मेट्रो स्टेशनों व पूरे लखनऊ में लगे आरोग्य उत्सव , अमृत महोत्सव के पोस्टर किसकी तारीफ के कसीदे गढ़ रहे हैं। क्योंकि देश को रोग मुक्त कराने वाला और आजादी दिलाने वाला तो उन पोस्टर मे नीचे के कॉलम में भी नहीं दिखाई देता।
अब ऐसे में यह तो स्पष्ट है की चुनाव पोस्टरी विकास के नाम पर होना निश्चित है क्योंकि वास्तविक विकास को शायद चुनावी टोटका हो गया है जिसके चलते वह तभी सामने आएगा जब जनता प्रदेश की सत्ताधारी सरकार को नई दुल्हन की भांति पुनः मुह दिखाई के रूप में प्रदेश की बागडोर सौपेगी। लेकिन जनता का मूड शायद अबकी बार मुह दिखाई का नही है इसलिए अब पोस्टरी दुल्हन को विकास दिखाने की तैयारी कर लेनी चाहिए।
प्रियांशी सिंह
Email:- Priyanshi.smslko@gmail.com
No comments:
Post a Comment