24.1.22

पीएम रैली में गई बसों का भुगतान न होने से नाराज मालिकों ने सौंपा ज्ञापन

Rahul Mishra-

भुगतान न होने पर सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी

सीतापुर। बीते माह बहराइच में हुई पीएम रैली में जाने वाली परिवहन डिपों की बसों का भुगतान न होने के कारण नाराज वाहन स्वामियों ने एआरएम से भुगतान करने की मांग की है।



वाहन स्वामियों ने चेतावनी दी है कि अगर भुगतान नही हुआ तो वह सब सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे।

मालूम हो कि कि बीते माह बहराइच में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली हुई थी। इसमें सीतापुर डिपों की 59 बसें मौखिक आदेशों पर भेजी गई थी। इनका पन्द्रह हजार रुपए किराया क्षेत्रीय प्रबधंक द्वारा देने की बात कही गई थी, साथ ही बस स्वामियों को चेतावनी दी गई थी कि अगर अपनी बस  नही भेजेगें तो अनुबंध समाप्त कर दिया जाएगा।

कार्यक्रम को करीब एक माह से अधिक समय बीते जाने के बाद भी करीब बीस बस मालिकों का भुगतान नही हुआ है। इससे बस मालिक परेशान हैं। वाहन स्वामियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि व्यक्तिगत हितों को साधने के लिए रैली में अनुबंधित 59 बसों में से मात्र 39 बसों को भुगतान किया गया। शेष बीस वाहन स्वामियों को उक्त भुगतान से वंचित रखा गया।  

वाहन स्वामियों ने एआरएम राकेश कुमार को ज्ञापन देकर उक्त भुगतान को कराए जाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त भुगतान न किए जाने पर उक्त 20 वाहन स्वामी अग्रिम आदेशों तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे एवं वाहन स्वामियों को होने वाली आर्थिक क्षति की जिम्मेदारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक की होगी। इसको लेकर बस स्वामियों द्वारा विधिक कार्यवाही भी करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

ज्ञापन देने वालों में धर्मेंद्र द्विवेदी, रिंकी सिंह,अनूप मिश्रा,अशोक कुमार गुप्ता, ओम तिवारी, अभिनव गोवंशी, रामनिवास, अजय मिश्रा, राम गोपाल आदि मौजूद रहे। मामले में एआरएम राकेश कुमार ने बताया कि पीएम की रैली में देवीपाटन मण्डल ने क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा मांग की गई थी जिनका भुगतान जिला प्रशासन द्वारा किया जाना था। प्रशासन द्वारा 39 बसों का भुगतान दिया गया है। शेष भुगतान की मांग की जा रही है।


No comments:

Post a Comment