सीतापुर आज माननीय सांसद व उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रेखा अरुण वर्मा जी को उत्पीड़ित सहारा निवेशक संघर्ष सीतापुर के अध्यक्ष व संयोजक नवल किशोर मिश्रा द्वारा ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में मुख्य मांगे हैं सहारा निवेशकों का शीघ्र भुगतान कराया जाए।
सहारा सेबी विवाद वह रियल स्टेट हाउसिंग स्कीम का है। सहारा सोसायटीओं का उस विवाद से कोई भी मतलब नहीं है। हम लोगों का पैसा सहारा की विभिन्न सोसाइटियों में लगा हुआ है ।यह सोसाइटियों द्वारा ही भुगतान होना है ।यह सोसाइटी सहकारिता मंत्रालय के अधीन आती हैं। जिसके मंत्री माननीय अमित शाह जी हैं। सुब्रत राय सहारा द्वारा समाज में यह भ्रम फैलाया गया है। कि हमारा विवाद न्यायालय में लंबित है ।मा न्यायालय में जो भी विवाद है उससे इन सोसाइटियों के भुगतान से कोई भी मतलब नहीं है। परंतु इनके द्वारा भुगतान न करके आम निवेशकों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। परंतु अब सहारा निवेशक जाग चुके हैं। और अपने भुगतान के लिए लंबी लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं। इसी क्रम में आज आरएमपी इंटर कॉलेज में एक बैठक भी आहूत की गई है। जिसमें सर्व सम्मत से आगामी रणनीति तय की गई है और भुगतान हेतु लंबी लड़ाई का संकल्प लिया गया है। उपस्थित लोगों में रितेश गुप्ता विवेक मिश्रा सुरेश यादव केडी निषाद विमल त्रिपाठी महेश शर्मा केके बाजपेई मौसी जी सुधा राठोर माता प्रसाद मौर्य आदि काफी संख्या में सहारा के जमाकर्ता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। एक स्वर में सहारा से भुगतान प्राप्त करनी है शपथ ली।
No comments:
Post a Comment