लीजिए साहब ,अब प्यार में धोखा खाए हुए लोगों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। डोबी ,गया ,बिहार उच्च पथ पर स्थित "बेवफा चाय वाले " ने प्यार में लुटे हुए मायूसों के लिए 34 प्रतिशत छूट के साथ चाय का लुत्फ़ उठाने की योजना के मार्फ़त "पुण्य" कमाने की योजना शुरू की है। प्यार में लुटे हुए आशिकों के लिए चाय मात्र 10 रुपये में ,जबकि प्रेमी युगलों के लिए प्रति कप चाय की कीमत 15 रुपये है।
तो देर ,किस बात की है ,कीजिये "भरपाई"।
* विजय सिंह
No comments:
Post a Comment