21.5.23

दिल्ली वालों के साथ पब्लिक एप्प कर रहा है फ्रॉड

दिल्ली के रिपोर्टरों को जानबूझ कर पेमेंट दे रहा कम

पब्लिक एप्प इन दिनों दिल्ली के रिपोर्टर के साथ फ्रॉड कर रहा है. पब्लिक अप्प ने अपने वीडियो से लाइक और व्यूज ऑप्शन बंद कर  दिया है जिससे कि रिपोर्टर को पता न चल सके कि कितने लोग देख रहे हैं, कितने लाइक कर रहे हैं.


एप्प ने एक महीने से पेमेंट कम कर रखी है. पहले हर खबर पे अच्छी पेमेंट मिलती थी जो अब नहीं मिलती. अब 30rs 49rs 45rs इतने दे रहे हैं. जब पूछा जाता तो सिर्फ मेसेज करके रिप्लाई देते हैं कि जितने बार देखा जाता उतना पैसा मिलता है. जब कि सच्चाई है कि हम तो देख ही नहीं सकते कि कितने लोग देख रहे हैं क्योंकि व्यूज ऑप्शन बंद कर दिया गया है और कॉल करने पर न्यूज़ टीम फ़ोन पिक नहीं करती. बोलते हैं कि ज़्यादा पूछताछ करोगे तो आपकी पब्लिक अप्प की आईडी बंद कर दी जाएगी यानी कि धमकी दी जाती है. पब्लिक अप्प के cmd को भी इसके बारे में कुछ पता नहीं है. हर रोज गाईड लाइन बदलते हैं. खबर  चाहिए नम्बर 1 न्यूज़ चैनल के तरह की और पैसे कुछ नहीं देते हैं.

No comments:

Post a Comment