16.6.23

जीवन रक्षक दवाओं के दाम 12%बढ़ाने का फैसला रद्द करो


सकल घरेलू उत्पाद का 05% स्वास्थ्य के लिए आवंटित करो

आज दिनांक 16 जून 2023 दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एन्ड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन (UPMSRA) के आवाहन पर ग़ाज़ीपुर इकाई ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर दवा प्रतिनिधियों की विशिष्ट आम सभा बड़ीबाग़ स्थित कार्यालय पर आहूत की।
    
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव साथी आर0एम0 राय ने बताया कि कोरोना महामारी की मार झेल चुकी जनता पर दवा कंपनियों द्वारा  पहले 10.7% की बढ़त के साथ मंहगी जीवन रक्षक दवाओं का बोझ डाला गया है और फिर तुरंत बाद 12.12% की मनमानी वृद्धि करते हुए आम जन को मंहगी दवाओं का तोहफा दिया है।
     
दवा प्रतिनिधियों के संगठन युपीएमएसआरए और एफएमआरएआई द्वारा इसके विरोध में आगामी 19 और 20 जून को प्रधानमंत्री कार्यालय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित करने और एक पत्रक के माध्यम अपनी मांग और जनता से जुड़ी तमाम परेशानियों जिनमें दवाओं के बढ़ते दाम और उन पर जीएसटी की दरों को संशोधित करने, मेडिकल उपकरणों पर से जीएसटी हटाने,  वार्षिक बजट में केन्द्रीय स्वास्थ्य बजट को 2.4%  से बढ़ाकर कम से कम 5% करने, जनता की स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि करने, स्वास्थ्य  क्षेत्रों की स्थिति सुधारने संबंधी बातों का जिक्र है को वितरित करने की योजना सुनिश्चित की गई है।
 
सभा का उद्घाटन करते हुए ईकाई अध्यक्ष चंदन कुमार राय ने दवा के बढ़ते दामों से हो रही दुश्वारियों का जिक्र किया। राज्य कार्यकारिणी सदस्य काम. अफजल ने दवा प्रतिनिधियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए बताया कि नेशनल फार्मासीयूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने नेशनल लिस्ट ऑफ एसेंशियल मेडिसिन्स (NELM) में शामिल 800 से ज़्यादा जीवन रक्षक दवाओं के दाम 12.12% बढ़ाने का आदेश दिया है इससे एन्टी बायोटिक  व तमाम हृदय, डायबिटीज, कैंसर, HIV व किडनी रोग की दवाओं के दाम में बेतहाशा बढ़ोत्तरी होगी। पिछले साल NPPA ने NELM में शामिल 800 से ज़्यादा जीवन रक्षक दवाओं का दाम 10.7% बढ़ाने का आदेश दिया था, जिसमे हमारी मांग है कि दवाओं से GST शून्य की जाए व उनके डैम कम किये जाएं ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
नैथक में साथी ए0के0 जैन ने  विभिन्न दवा कम्पनी के मालिकान द्वारा हम दवा प्रतिनिधियों के ऊपर हो रहे हमलों पर विस्तृत प्रकाश डाला। 
बैठक में ज़िला मंत्री मयंक श्रीवास्तव ने साथियों से 19 जुन के कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाहन किया।
   
सभा में साथी ज्योति भुषण, बि.के. श्रीवास्तव, हरिशंकर गुप्ता, संजय विश्वकर्मा, ए.के. जैन, रईस आलम, दिग्विजय, विकास, शिवम, मोहित, विशाल, अमरनाथ श्रीवास्तव, राजु श्रीवास्तव, निकेत, अविनाश, हेमंत, रितेश , निज़ामुद्दीन, सर्वेश मिश्रा, अंकित वर्मा, आरपीएस यादव, एस0के0 राय, एम0पी0 राय, सौरभ राय, सूरज विश्वकर्मा, सुनील गुप्ता, रामाश्रय, अभिषेक तिवारी, रविकांत तिवारी, रितेश दत्त पांडेय, आशीर्वाद सिंह, हिम्मत राय, कमलेश, अम्बिकेश, प्रेमचंद प्रिंस मोदनवाल, अनिल यादव, अविनाश चौहान, अविनाश शर्मा, शेखर राय, विशाल जायसवाल, राकेश त्रिपाठी समेत सैकड़ों साथियों ने प्रतिभाग किया, अध्यक्षता साथी चंदन राय व संचालन साथी मयंक श्रीवास्तव ने किया।

द्वारा:- चंदन कुमार राय
जिलाध्यक्ष upmsra ग़ाज़ीपुर
--

www.bhadas4media.com 
No.1 Indian Media News Portal

No comments:

Post a Comment