13.6.23

सी एम सिटी में भाजपा कार्यकर्ता ने मीडिया से कहा..पुलिस चला रही है गुंडाराज !

सत्येंद्र कुमार-
गोरखपुर: सी एम सिटी में अपने आपको भाजपा कार्यकर्ता बताने वाले आदित्य चौहान भी आखिर खाकी की हनक और सनक का शिकार हो ही गए । जमीन पर जबरिया निर्माण की शिकायत लेकर विधायक और एस डी एम तक पहुँचे भाजपा कार्यकर्ता को उम्मीद नही थी कि अपनी ही पार्टी की सत्ता में इतने अच्छे लिंक के बावजूद उन्हें बेआबरू होकर थाने से निकलना पड़ेगा ।


आदित्य चौहान का कहना है कि उन्हें चिलुआताल थानेदार ने उन्हें अपमानित करते हुए उनका मोबाइल,पर्स, बेल्ट, जूता सब निकलवाकर लॉकअप पर बैठा दिया ।

यू पी में यही हो रहा है । कहीं खाकी खादी को कूट दे रही है तो कहीं खादी खाकी को ! कभी पुलिस कस्टडी में सड़कों पर गैंगवार हो रहा तो कभी भारी अदालत में ! फिर भी आल इज वेल है और खाकी का इक़बाल बुलंद है ।


 

No comments:

Post a Comment