23.11.23

सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर पत्रकार रंजीत राय ने लोगों को लूटा

अतुल यादव-

कासगंज : यूपी के कासगंज में VIP न्यूज चैनल के पत्रकार रंजीत राय ने जिले में आतंक मचा रखा है, वह ग्रामीण इलाकों के लोगों को पत्रकार बनाने के नाम पर अपनी ठगी का शिकार बना रहा है। रंजीत राय पर आरोप है कि वो गांव गांव जाकर भोले भाले लोगों से मिलता है और युवाओं को पत्रकार बनाने का सपना दिखाकर उनसे पैसों की मांग करता है। ग्रामीण इलाकों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर रंजीत राय विधवाओं और वृद्धों से भी पैसों की ठगी करता है।


दरअसल सदर कोतवाली क्षेत्र के मिहारी गांव के लोगों का आरोप है कि रंजीत राय पत्रकार जो सिढ़पुरा का रहने वाला है , वह हम लोगों से हजारों रुपए सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु ले गए किंतु आज तक हमें किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला और न ही रंजीत राय ने अब तक हमारे पैसे वापस किए वहीं नगला भोजराज के रहने वाले प्रवीण कुमार का आरोप है कि रंजीत राय ने सफाई कर्मचारी की नौकरी लगवाने के लिए उनसे पचास हजार रुपए ले लिए, अब न तो उनकी नौकरी लगी और न ही पैसे वापस दिए गए। इस संबंध में पीड़ित लोग कई बार पुलिस अधिकारियों से मिल चुके हैं किंतु आरोपी रंजीत राय के रसूख के चलते पुलिस उस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है और पीड़ित न्याय की आश में दर दर भटक रहे हैं।


No comments:

Post a Comment