2.2.24

विस्तार न्यूज़ में यूपी के संपादक बनाए गए पत्रकार आदर्श सिंह


नए समाचार चैनल विस्तार न्यूज़ से एक नाम और जुड़ गया है. भारत24 के रेजिडेंट एडिटर आदर्श सिंह का. आदर्श को विस्तार न्यूज़ में उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी गई है. उन्हें यूपी का संपादक बनाया गया है.  

एबीपी न्यूज़ के लिए काम करते हुए उन्होंने पुलवामा अटैक जैसी घटनाओं को कवर किया है. इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, दिल्ली और झारखंड के विधानसभा चुनाव भी उन्होंने कवर किए हैं. 

 एबीपी में झारखंड के ब्यूरो चीफ भी रहे. बाद में टाइम्स नाउ नवभारत की लांचिंग टीम का हिस्सा बनें. यहां से न्यूज़ नेशन होते हुए भारत24 पहुंचे. जहां हाल ही में उन्हें रेजिडेंट एडिटर बनाया गया था. अब सूचना है कि उन्हें विस्तार न्यूज़ में यूपी का संपादक नियुक्त किया गया है. 

No comments:

Post a Comment