4.2.24

केरल मीडिया अकादमी ने इस पत्रकार को चुना मीडियापर्सन ऑफ द ईयर


के
रल मीडिया अकादमी द्वारा फिलिस्तीनी पत्रकार वाएल अल-दहदौह को मीडियापर्सन ऑफ द ईयर चुना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा अल-दहदौह को 1 लाख रूपये का नकद पुरस्कार और प्रतिमा भेंट की जाएगी. 

दहदौह अल जज़ीरा के ग़ज़ा ब्यूरो प्रमुख हैं. मौजूदा समय वे अक्टूबर 2023 से इजरायल द्वारा जारी हमले के बीच ग्राउण्ड रिपोर्ट कवर करते समय घायल होने के बाद इलाज के लिए कतर में हैं. 

इजरायली हमले में उन्होंने अपनी पत्नी, दो बच्चों और एक पोते को खो दिया है. इसके बावजूद उन्होंने अपना काम जारी रखा. पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए इंटरनेशनल स्तर पर उनकी सराहना की गई

No comments:

Post a Comment