24.1.25

फर्जी ऑपरेशन कर रहा था डॉक्टर, एक्सपोज करने वाले रिपोर्टर को मिली धमकी

मनीष मिश्रा- 

पडरौना का डाक्टर पुष्कर यादव आयुष्मान का पैसा खाने के लिए यूरिन के रास्ते पथरी डालकर फिर सर्जरी करता है। 

घोटाले का यह नया ट्रेंड एक्सपोज करने पर मुझे मेडिकल माफिया जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सीएम से लेकर डीजीपी तक को ईमेल किया है।

बाबा का बुलडोजर ऐसे हॉस्पिटल के खिलाफ चलना चाहिए जिनकी नींव ही मेडिकल क्राइम पर खड़ी है। यूरिन के रास्ते पथरी डालकर 24 घंटे बाद ऑपरेशन कर निकालने वाले डॉक्टर अपराधियों से भी खतरनाक हैं।



No comments:

Post a Comment