16.6.25

दैनिक जागरण कानपुर में कार्यरत पत्रकार रितेश द्विवेदी को अनमोल रत्न सम्मान

 


दैनिक जागरण कानपुर संस्करण में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार रितेश द्विवेदी को संस्थान की तरफ से 'अनमोल रत्न' सम्मान से नवाजा गया है।

बीते दिनों कानपुर के नौबस्ता स्थित गल्ला मंडी में लगी आग की बेहतरीन कवरेज करने के लिए रितेश द्विवेदी को यह सम्मान प्रदान किया गया है। संपादकीय प्रभारी जितेंद्र शुक्ला के हाथों रितेश को यह पुरस्कार दिया गया।

रितेश द्विवेदी ने अपने फेसबुक में इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा है आज का दिन बहुत सुखद रहा। लगभग दो साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर  दैनिक जागरण मुख्यालय कानपुर यूनिट में पहला सम्मान मिला, यह क्षण गौरवपूर्ण हैं। कलक्टर गंज गल्ला मंडी में हुए अग्निकांड में बेहतर रिपोर्टिंग के लिए "अनमोल रतन" अवॉर्ड दिया गया। 


इस सम्मान के लिए आदरणीय संपादकीय प्रभारी श्री जितेंद्र शुक्ल जी, आउटपुट हेड श्री दिवाकर मिश्र जी, सिटी प्रभारी श्री गौरव दीक्षित जी और एडिटोरियल टीम के सभी साथियों का बहुत बहुत आभार। आप सभी का प्यार और आशीर्वाद बना रहे। आभार दैनिक जागरण।

No comments:

Post a Comment