भई वाकई, मानना पड़ेगा भड़ास की रफ्तार को। आज जब 49वां मेंबर बने हुए देखा तो मन में आया कि 50वें का थोड़ा ठीकठाक स्वागत करने की घोषणा कर दी जाए। तो पता चला कि दो घंटे में ही चार मेंबर बन गए। अब मैं ठीक से तय नहीं कर पा रहा हूं कि 50वां मेंबर है कौन। मैं नाम गिना दे रहा हूं कि नये मेंबर कौन कौन दिख रहे हैं।
एक तो संजय मिश्रा नाम के पत्रकार हैं जो एक मैग्जीन कंप्लीटविजन के प्रबंध संपादक हैं। दूसरे नारद संदेश नाम से एक साथी सदस्य बने हैं जिनका ब्लाग है नारद संदेश। तीसरा नियति नाम से नियति वर्मा मेंबर हैं जिनका मेरी आवाज नाम से ब्लाग है। इन तीनों का जोरदार स्वागत। इनके अलावा कोई एक सज्जन और हैं जो मेंबर बने हैं लेकिन मेंबर लिस्ट से छांट पाना मश्किल हो रहा है कि कौन अभी बना है। तो इनमें से 50वां कौन का झगड़ा इस तरह सुलझाते हैं कि इन चारों को ही 50वां मेंबर घोषित करते हैं और चौथे साथी से अनुरोध करते हैं कि वो खुद बताएं कि वो किस नाम से मेंबर बने हैं। आप सभी भड़ासियों से अनुरोध है कि नए बने सदस्य नियति, संजय मिश्रा और नारद संदेश की प्रोफाइल देखें और इन्हें विश करें। उम्मीद है ये लोग अपने विचार से हमें अवगत कराते रहेंगे।
जय भड़ास
यशवंत
No comments:
Post a Comment