25.1.08

दो बच्चा अख़बार और मेरठ से

मेरठ से दो -दो बच्चा अख़बार आने की खबर है .एक के सुबह सवेरे आने की सूचना है दूसरा लंच टाइम पर आएगा ।
अब मेरठ की भूमी पर तीन बच्चे मचाएंगे सुबह शाम दंगल .बस यही कामना है की यह अख़बार hindi मै
ही निकलें नकी hinglish .मैने i-candy को एक ब्लोग में आइसक्रीम कह दिया तो एक अग्यात्जी बुरा मान गए ।
उनका कहना था i-candy को अंगरेजी मै देखने मै सुंदर को कहते हैं .वह मेरे अल्प्ज्ञान पर शर्मिंदा थे
मै उनकी बैचार्गी पर मगन .भाई लोगों ,इसे कहते हैं थोता चना बाजे घना .i-candy का यह अनर्थ बताने वाली
dictionary का पता हमे भी देदें ?

2 comments:

  1. आप तो दिल पर ले बैठे

    eye candy अंग्रेजी का शब्द है जिसका बोलचाल का रूप है i-candy यह आपको किसी भी डिक्शनरी में मिल जाएगा आप चाहें तो इसेwww.dictionary.com साइट पर भी देख सकते है वैसे एक और साइट हैwww.icandylounge.com आप चाहें तो इस पर भी जा सकते हैं

    और हां आइसक्रीम के ठेले पर जो बिकता है वह ice-candy होता है

    ReplyDelete
  2. Agayatjee,I like you comment.It give a flip to my vocabulary(slang).I always talk khuley dil say ,so I don"t take anything on my heart,especially for a meaning of a SLANG.Angreji kai DESHAJ shabdon ka
    hindi akhbaron mai istaimal kitna
    uchit hai? AAp COCK ka prayog karaingey aur hindi ka mairey jaisa
    nadan pathak usay murga samajh kar sir dhunta rah jaiga.

    ReplyDelete