5.2.08

भड़ास परम्परा का नया संवाहक -"समाधान..the solutions

मित्रो वैसे तो मैं भी भडासी हूँ आप सभी को पढता ज्यादा हूँ लिखता कम हूँ लेकिन आपकी वैचारिक भड़ास का आनंद खूब लेता हूँ ब्लॉग जगत पर आप सभी की उन्मुक्त भड़ासगोई से आपको निश्चित रूप से रहत मिलती होगी ऐसा मेरा विश्वास है..अभी तक आप व्यवस्था की विसंगति पर अपनी भड़ास निकालते आए हैं ..आज मैंने एक नया प्रयास आरंभ किया कांसेप्ट भड़ास की ही है लेकिन कंटेंट बिल्कुल अलग है ...आज मैंने अपने नए ब्लॉग "समाधान" का शुभारम्भ किया है. समाधान आपकी संवेदना ,पीड़ा और मन की भड़ास का मंच है..मन की किसी भी पीड़ा को आप यंहा अभिव्यक्त कर सकते है..आपके अनुभव से हमे मंथन का अवसर मिलेगा और आपको उडेल कर राहत..सो आपको आज से समाधान रूपी शिशु समर्पित कर रहा हूँ इस आशा के साथ की यह भी एक दिन भड़ास की तरह बुजुर्गवार बनेगा ...
आपका अपना
डॉ.अजीत
www.drajeet.blogspot.com

1 comment:

  1. भाईसाहब,समाधान शिशु को उसके ताऊजी भड़ास की तरफ से ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद....

    ReplyDelete