14.3.08
खुशखबरी है भड़ासियों.....
अरे खुशखबरी है सारे भड़ासियों के लिये । जिन्दगी भी कैसे-कैसे शेड्स दिखाती है हर पल कभी हम उनके प्रभाव में आकर रोते हैं दुखी होते हैं परेशान रहते हैं और वहीं अगले ही पल कुछ ऐसा हो जाता है कि बस बेज़ार बदरंग सी हुई जिन्दगी में इन्द्रधनुष उतर आता है । अरे साले सब सोच रहे होंगे कि क्या खुशखबरी है ये नालायक बताता भी नहीं ,अपने भयंकर भड़ासी भाई मनीषराज की मेहनत रंग लाई अभी उनसे बात हुई तो बताया कि १:४५ दोपहर में बिटिया हुई है । सारे भड़ास परिवार की ओर से बिट्टी रानी के आगमन की हार्दिक शुभकामनाएं । बिटिया और बहूरानी दोनो स्वस्थ हैं ,प्रसव सामान्य था ,गुड़िया का वजन पूछा कितना है तो मनीष भाई बोले कि अभी डाक्टर अंदर हैं पता नहीं तो मैंने कहा कि अरे अंदर घुस जाओ और उठा कर देख लो और डाक्टरों को बोलो कि सालों बीबी मेरी बच्ची मेरी तुम्हारा रोल पूरा हो गया अब भाग जाओ ,तब तक बहन ने बताया कि बिट्टो तीन किलो की है । अरे नाचने का मन कर रहा है मेरा नयी बिटिया की अगवानी में । हम सब उनके उत्तम स्वास्थ्य और भविष्य की प्रार्थना करते हैं ।. मैंने उसका नाम फाल्गुन माह में आने के कारण फाल्गुनी बताया है बाकी दकियानूसी अंदाज में पोथी खोल कर बैठता हूं तो समझ में आयेगा । जै हो जै हो जै हो....... होली के गुलाबी रंग की एक मुट्ठी तो परमात्मा ने हम सब पर उछाल दी है........होली है.....
मुबारक हो भाई मनीष!
ReplyDeleteवाह, बिटिया रानी आई हैं, किस्मत की कुंजी लाई हैं, मनीष को बधाई है.....
ReplyDeleteबधाई!!!
ReplyDeletebadhai ho ji
ReplyDeleteबधाई मनीष भाई
ReplyDeleteAJEEB KHUSHI HO RAHI HAI BETI KE CHCHAON ....ITNI DUR RAHKAR BHI HAM DILVALE EK DUSRE KE KITNE KARIB HOKE SUKH-DUKH KO BAANT RAHE HAIN....SACHMUCH SACHCHI JINDGI SHAAYAD YAHI HAI.
ReplyDeleteSACHMUCH HAMARA KUNBAA DILVAALON KAA KUNBAA HAI,MATVAALON KA KUNBAA HAI...SHABD NAHI MIL RAHE HAIN KI KAISE AAP SABON KAA SHUKRIYAA ADAA KARUN.
CAGRATULATIONS for a little sweet doll...give my love to her...God bless her..
ReplyDeleteबधाई मनीष
ReplyDeleteMubark Ho.
ReplyDeleteMubark Ho
ReplyDeleteगुडि़या के आगमन की हार्दिक बधाई स्वीकारे मनीष भाई । भाभी जी सेहतमन्द और सब कुछ अच्छे ढ़गं से पूर्ण हुआ इसके लियें बाबा आनन्देश्वर जी को धन्यवाद ।
ReplyDeleteकानपुर से
शशिकान्त अवस्थी
बहुत बहुत बधाई हो। अब आप बच्चे नहीं रहे, बाप बन गए हैं। यह प्रमोशन कैसा लग रहा है?-आनंद
ReplyDeleteमनीष भाई,मुबारक हो भड़ास परिवार में सबसे छोटी भड़ासिन आ गयी है ,उसे हम सब की तरह सहज और सरल बनाए रखना । अल्लाहतआला से बहू और बिटिया के अच्छे स्वास्थ्य की दुआ करती हूं...
ReplyDeleteBADHAI HO MANISH JI!!
ReplyDeleteमनीष भाई, बधाई हो,
ReplyDeleteसाक्षात देवी रूपा लक्ष्मी के आपके घर पर पधारने
पर हार्दिक शुभकामनायें।
अब सभी भडासियों से कह कर बिटिया के लिये एक अच्छे से नाम पर भी बहस हो जाये।
हा हा हा!!!
अंकित माथुर...
THANK YOU ANKIT BHAIYAA....CHALIYE SABSE PAHLE AAP HI BITIYAA KAA NAAM BATAAIYE.CHACHA JO THAHRE TO NAAM BHI TO AAP HI NA RAKHENGE.DOCTOR DADA NE TO ''FALGUNI'' NAAM RAKHNE KO KAHAA HAI.AAP KYAA KAHTE HAIN BHAAI JAAN.HAM JITNE BHADASEE HAIN SAB ALAG-ALAG NAAM SE PUKARENGE BITIYA RANI KO.KYA?
ReplyDeleteमनीष भाई,फाल्गुनी के नाम पर बहस मत करवाइये वरना ढाई सौ नाम हो जाएंगे और भड़ासी उसकी शादी तक आपस में बहस ही करते रहेंगे....
ReplyDeletesirf shubh kaamanaaen deron badaaiyaan
ReplyDeleteBADHAI HO MANISH BHAI & BHABHI JEE
ReplyDeleteMERA BLOG ACCOUNT NAHI HAI.
ROSHAN KUMAR
LAXMI COMPLEX ,NEAR T.V. TOWER BEGUSARAI