15.3.08

अजय जी, बधाई हो...

अजय ब्रह्मात्मज को काका कालेलकर पुरस्कार

महाराष्ट्र हिंदी अकादमी ने अग्रणी फिल्म पत्रकार अजय ब्रह्मात्मज को उनकी पुस्तक सिनेमा की सोच के लिए काका कालेलकर पुरस्कार देने का निर्णय किया है।

अकादमी के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2005 के लिए दिया जा रहा है। पिछले तीन वर्ष से अकादमी के ये पुरस्कार के हुए थे और अब एकसाथ इन सभी वर्षोके पुरस्कार आगामी 29 मार्च को यहां एक समारोह में प्रदान किए जाएंगे। ब्रह्मात्मज हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण के मुंबई ब्यूरो में कार्यरत हैं और उनकी उक्त पुस्तक फिल्म कलाकारों के साथ भेंटवार्ता पर आधारित है।

3 comments:

  1. AJAY JI KO ''BHADAAS'' PARIVAR KE SATH-SATH BEGUSARAY KE TAMAAM YUVAAON AUR VIBHINN VARGON KI TARAF SE HAARDIK SHUBH KAAMNAA.

    ReplyDelete
  2. Ajay jee ko bahut-bahut Badhai....

    ReplyDelete
  3. अजय जी को बहुत बहुत बधाई......

    ReplyDelete