अगर कोई बात गले में अटक गई हो तो उगल दीजिये, मन हल्का हो जाएगा...
आपकी, अबू बकर भाई व अधिकारियों आदि की तस्वीरें देखने के बाद लग रहा है कि शायद मैनेइस आयोजन को मिस कर दिया।कमिश्नर साहब और विधायक महोदय काफ़ीरंग में नज़र आ रहे हैं।लगता है सभी ने काफ़ी मज़ा लूटा।
अनिल भाई,सच बताना कि सब्जियों में टमाटर थे या नहीं और क्या अंडे भी इस्तेमाल करे गये थे...होली है.....
Rupesh Ji,टमाटर नही थे। अंडो का इस्तेमाल अपने कार्यक्रम में ग़लत हो जाता । वैसे अंडो का आईडिया बहुत खूब है । होली की बहुत बहुत शुभ कामनाये ।
आपकी, अबू बकर भाई व अधिकारियों आदि की तस्वीरें देखने के बाद लग रहा है कि शायद मैने
ReplyDeleteइस आयोजन को मिस कर दिया।
कमिश्नर साहब और विधायक महोदय काफ़ी
रंग में नज़र आ रहे हैं।
लगता है सभी ने काफ़ी मज़ा लूटा।
अनिल भाई,सच बताना कि सब्जियों में टमाटर थे या नहीं और क्या अंडे भी इस्तेमाल करे गये थे...
ReplyDeleteहोली है.....
Rupesh Ji,
ReplyDeleteटमाटर नही थे। अंडो का इस्तेमाल अपने कार्यक्रम में ग़लत हो जाता । वैसे अंडो का आईडिया बहुत खूब है ।
होली की बहुत बहुत शुभ कामनाये ।