सबसे पहले जय भडास और सभी भडासी दोस्तो को मेरा नमस्कार. यशवन्त दादा और अंकित का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उनके प्रयास से मैं भडास पर पोस्ट कर पा रहा हूं।
दरअसल पिछले काफ़ी समय से अपने मन का गुबार निकालना चाहता था भडास पर, लेकिन अब लगता है कि मन की मुराद पूरी होगी।
और भविष्य में आप सभी भडासियों के अच्छे अच्छे लेख और ब्लाग्स पढने को मिलेंगे।
आपका भडासी भाई
खालिद हसन
टेलिविज़न पत्रकार
सहारनपुर
khalid bhai kya baat hai akhir aa hi gaye .......... jay bhadas
ReplyDeletekhalid bhaee badhaee....swagt hai..
ReplyDeletecongrats khalid on becomin bhadasi.
ReplyDeleteखालिद भाई, आपकी आमद पर मै भडास
ReplyDeleteसंचालक मंडल एवं समस्त भडासियों की ओर से आपका स्वागत करता हूं।
उम्मीद है कि आप अपनी रचनाओं एवं लेखों से
भडास को नये आयामों तक पहुंचाने में सक्रिय
योगदान देंगे।
जय भड़ास
अंकित माथुर
aapka hardik swagat hai khalid bhai jaan.
ReplyDeleteअस्सलाम अलैकुम जनाब खालिद साहब, उम्मीद है कि जल्द से जल्द आपके गुबार के गुब्बारे भड़ास के आसमान पर दिखेंगे । जब तक नये गुब्बारे फुलायें तब तक जो पहले के फुलाए रखें हों उन्हें तो छोड़ दीजिए । हम बांहें फैला कर आपका तहेदिल से इस्तकबाल करते हैं आइये और हममें घुस जाइये
ReplyDeleteही ही ही
जय जय भड़ास