18.4.08

उथल पुथल भरा होगा मई और जून


ग्वालियर के पत्रकारों के लिए आने वाले दो-तीन महीने काफ़ी उथल पुथल भरे रहेंगे! ग्वालियर के मीडिया बाज़ार में इन दिनों काफ़ी हलचल मची हुई है ! इसकी बजह एक नहीं बल्कि तीन चार अखबार कुछ दिनों के अन्तर में लॉन्च होने वाले हैं ! बी पी एन टाइम और दैनिक अदित्याज दो लोकल अखबार हैं जो बड़े स्तर पर आ रहे हैं ! इन अखबारों के लिए अन्य समाचार पत्रों से पत्रकारों और अन्य डिपार्टमेन्ट में सेंधमारी शुरू कर दी है ! पता चला है की इन अख़बारों में से एक दैनिक अदित्याज में बतोर जीएम सुरेन्द्र माथुर को अभी तक के सबसे बड़े पैकेज (75 हज़ार + अन्य सुविधाएँ )के साथ ज्वाइन होने की ख़बर है ! वहीं पत्रकारों को भी बड़े पैकेज दिए जा रहे हैं ! उधर जुलाई बाद राज एक्सप्रेस भी ग्वालियर संस्करण लॉन्च करने जा रहा है यहाँ भी सर्कुलेशन में जोइनिंग दे दी गई है ! चेतकपुरी में ऑफिस मूर्त रूप ले रहा है !

No comments:

Post a Comment