आज हिन्दी आफ लाइन टाइपिग के लिये एक टूल मिल ही गया.धन्यावद उन्मुक्त जी!
अब बिना आन लाइन हुए अपने विचार लिख कर उन्हे जब चाहे एक पोस्ट अप्ने ब्लोग पर डाल सकते है.
कैफेहिन्दी एक ऐसा ही टूल है, इसे आप www.cafehindi.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते है.
एक बार फिर से उन्मुक्त जी का धन्यावाद!
तो फिर अब देर किस बात की है चालू हो जाइये दे दनादन लिखना....
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteसन्जू जी आप बाराह नाम के टूल को
ReplyDeleteभी डाउनलोड कर के अपने पी सी या लैप टाप से
आफ़लाईन लिख कर बाद में ब्लाग पर चिपका सकते हैं। ये एक काफ़ी आसान और कारगर साफ़्टवेयर है, ज़्यादातर ब्लागर इसका इस्तेमाल
करते हैं। इसकी खासियत ये है कि ये ना सिर्फ़ देवनागरी बल्कि अन्य भारतीय भाषाओं में भी
लिख सकता है, जैसे पंजाबी, मराठी आदि.
इसमे लिखने के लिये आप नोटपैड पर कुछ भी लिखें और सेव ऐज़ में जा कर unicode फ़ारमैट
सेलेक्ट कर के सेव कर सकते हैं।
ये है उस साफ़्टवेयर के डाउनलोडिंग का लिंक।
http://www.baraha.com/BarahaIME.htm
धन्यवाद
अंकित माथुर...
बस अब जोर शोर से हिन्दी में लिखना शुरू हो जाइये। हिन्दी को अंतरजाल में सबसे लोकप्रिय बनाना है।
ReplyDeleteकमाल है,
ReplyDeleteमैं कंप्यूटर का गधा था जो अब तक कुछ पता नही था, मगर जय जय भडास, जय जय भडासी।
अब तो बस हिन्दी ही हिन्दी।
लगे रहो भडासी भाइयों।