कर पाओगी इंतज़ार.....
कर पाओगी इंतजार उस वक्त का,
जब सूरज टंग जायेगा
एक खूंटी पर तुम्हारे कमरे के,
जब तुम कसमसाओगी,
कि चल के देखूं तो बिना बैसाखी के
जब तुम्हारी पत्थर जैसी आंखे,
रोटी और चूल्हे के उस पार देखेंगी
जब तुम्हारे जन्मों से सिले होंठ,
बुदबुदाने के लिये तडपेंगे,
सोचो तो.......
कर पाओगी इंतज़ार......उस वक्त का
.......आलोक
बहुत अच्छी कविता आलोक जी .
ReplyDeleteभगवान् का शुक्र है कि अब हमारे
देश की महिलायें भी रोटी और चूल्हे से इतर
देखने लगी हैं.
वरुण राय
आलोक भाई,बड़ी ही गरिष्ठ किस्म की साहित्यिक कविता है लेकिन अक्सर पुष्टिकारक चीजें गरिष्ठ होती है.....
ReplyDeleteअलोक जी,
ReplyDeleteअच्छी है, भाव भी बेहतरीन है और सच है
कि इन्तेजार ..........
कोन करेगा.
जो भी हो अच्छी बन पड़ी है.
बहुत गहरे तक ले गए आलोक भाई आप तो। बधाई
ReplyDelete