23.5.08

कार्टून : मनमोहन जी की चिकन पार्टी

cartoon by Kirtish Bhatt

4 comments:

  1. भट्ट भाई,
    बेहतरीन. गुरु आपने हमारे भडास को अपने शानदार कार्टून से चार चाँद लगा दिया है. आपको धन्यवाद. बस लगे रहिये तीखे कटाक्षों के साथ.
    जय जय भडास

    ReplyDelete
  2. भट्ट जी। बहुत खूब। बधाई।

    ReplyDelete
  3. भट्ट साहब,काश आपके कार्टून ये नेतागण देख लें जो आपके निशाने पर हैं तो अगर सालों में शर्म का एक भी कतरा होगा तो डूब कर मर जाएंगे या हो सकता है कुछ न हो क्योंकि बेशर्म होना ही नेता बनने की पहली जरूरत है.....

    ReplyDelete
  4. नेता भी देखते हैं रुपेश जी ये कार्टून. और तो और बड़ी बेशर्मी से अपनी ही पार्टी या अपने ही नेताओं पर बने कार्टूनों पर पार्टी के बैठकों में हँसते भी हैं. मुझे कई बार हमारे रिपोर्टर्स और संवाददाताओं के माध्यम से पता चलता रहता है.

    ReplyDelete